धनबाद, गिरिडीह के बराकर पुल पर अनियंत्रित होकर एक बस नदी में जा गिरी जिसमें चार लोगों की हुई मौत और कई हुए घायल
धनबाद,गिरिडीह के बराकर नदी पुल पर भीषण सड़क दुर्घटना हुई है जिसमें की सम्राट नामक बस जो की रांची से गिरिडीह आ रही थी अनियंत्रित हो गई और बस बराकर नदी में जा गिरी हैं हैं वहीँ प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में चालीस अधिक लोग सवार थे ऐसा बताया जा रहा हैं वहीँ राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है. फिलहाल चार लोगों के मरने की सूचना भी मिल रही है. लेकिन इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.घटना की सूचना पाकर गिरिडीह विधायक और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं.जबकि स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद गुजर रहे कांवरिया गाड़ियों से भी उतरकर कांवरियों ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य में अपना योगदान दिया है. फिलहाल अभी तक राहत और बचाव का कार्य जारी है. मौके पर स्थानीय लोगों के साथ पुलिस प्रशासन और पूरे जिले प्रशासन की टीम राहत कार्य में जुटी हुई है कई घायलों को जिला प्रशासन ने अस्पताल में भर्ती करवाया हैं जबकि पानी कम होने की वजह से ज्यादा जान माल की क्षति नहीं हुई हैं और पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गई हैं और लोगों के बचाव में जुट गई हैं

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View