धनबाद – ईस्ट बसुरिया पुलिस ने देशी कट्टे के साथ तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार बाघमारा डी एस पी निशा मुर्मू ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
धनबाद — ईस्ट बसुरिया पुलिस ने एक देशी कट्टा के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया,
बाघमारा डी एस पी निशा मुर्मू ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी,
धनबाद — कतरास बाघमारा डी एस पी निशा मुर्मू ने प्रेस वार्ता कर मीडिया को बतलाया की दिनांक 27 नवंबर को ईस्ट बसूरिया ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार को गुप्त सूचना मिली थी की एक नंबर कॉलोनी में गोधर के कुछ लोग बिना नंबर की पल्सर काले रंग की मोटरसाइकिल से हथियार ले कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं, जिसके पश्चात थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार अपने दल – बल के साथ एक नंबर कॉलोनी पहुंचे जहां से तीन लोगों को एक जिंदा गोली, एक देशी कट्टा एवम एक बिना नंबर की पल्सर बाइक के साथ गिरफ्तार किया वहीँ तीनों लोगों ने पुछ ताछ के क्रम में अपना नाम सुकरा चौहान, आकाश कुमार नोनिया दोनों गोधर का रहनेवाला हैँ जबकि सुनील चौहान ईस्ट बसूरिया एक नंबर निवासी हैँ वहीँ गिरफ्तार अभियुक्त छोटे मोटे स्तर पर कोयला चोरी का काम किया करते थे वहीँ पुलिस ने गिरफ्तार तीनों अपराधियों को जेल भेज दिया हैँ
Copyright protected