धनबाद,दोस्तों, यारों मुझे माफ़ करना मैं आज नशे में हूँ क्योंकि मैं पिता नहीं मुझे तो पिलाई गई हैँ
यारों मुझे माफ़ करना, क्योंकि मैं आज नशे में हूं
धनबाद,धनबाद के सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित कोर्ट मोड़ के पास सड़क पर आज बेसुध अवस्था में एक पुलिस का जवान वर्दी में पड़ा मिला। यह शख्स शराब के नशे में चूर था। यह जवान नशे की हालत में अपने पैरों पर खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। बेसुध शख्स को हर कोई आते जाते देख रहा था। जवान का नाम विश्वनाथ राम बताया जा रहा है, जो की ज्यादा शराब का सेवन कर लेने की वजह से रणधीर वर्मा चौक के पास ही जमीन पर गिर पड़ा.
शराबी पुलिस वाले को देखने के लिए मौके पर जमा हुई लोगों की भीड़ ने उस पुलिस जवान का वीडियो अपने मोबाइल पर कैद कर रहे थे, जबकि उसी भीड़ में शामिल एक व्यक्ति ने आगे आकर उस शराब के नशे में धुत शराबी जवान को सड़क पर से उठा कर टोटो में बिठा पुलिस लाइन भिजवाया।शनिवार की अहले सुबह शहर के हृदय स्थली रणधीर वर्मा चौक जो पुलिस मुख्यालय से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित वहाँ सड़क पर एक वर्दीधारी पुलिस जवान का इस तरह से शराब के नशे में बेसुध पड़े होने की चर्चा पूरे इलाके में देखी गई। लोग यह कहते हुए पाए गए कि पुलिस वाले जिनके कंधों पर अपराधों और ऐसे शराबियों को काबू में रखने की जिम्मेवारी होती है जब वही इस तरह से वर्दी में शराब के नशे में धुत्त होकर सड़क पर पड़े हुए मिलेंगे तो आम लोगों का क्या होगा। इस दौरान कुछ लोग यह भी मांग करते हुए सुने गए कि ऐसे शराबी पुलिस जवान जो अपनी वर्दी तक कि इज्जत नही रख सकता वैसे पुलिस जवान को तत्तकाल पुलिस महकमे से निकाल बाहर कर देना चाहिए जबकि पुरे धनबाद क्षेत्र में अक्सर इसी तरह कभी कभार कई पुलिस वाले नशे में मिल ही जाते हैँ

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View