धनबाद – डैफोडिल्स स्कूल का भविष्य उज्जवल होगा,- झरिया विधायक,( पूर्णिमा नीरज सिंह )
बाल भोजन कार्यक्रम में शामिल हुई झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह,
विधायक ने की प्राचार्य एवं शिक्षकों की प्रशंसा,
धनबाद – झरिया विधायक सह सचेतक झारखण्ड सरकार की पूर्णिमा नीरज सिंह आज डैफोडिल्स एकाडेमी स्कूल पहुँची मौका था विद्यालय में बाल भोजन समारोह का वहीँ झरिया विधायक ने इस मौके पर अपने सम्बोधन में कहा कि डेफोडिल्स विद्यालय की एक छात्रा आज की तारीख में दिल्ली से पीजी कर रही है यह डैफोडिल्स स्कूल के लिए एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि है। यह विद्या का एक मंदिर है। जब मैं यहां आती हूं , तो मुझे बड़ी खुशी होती है। यह स्कूल केवल हमारे लिए ही नहीं अपितु सभी के लिए किसी प्रेरणास्रोत से कम भी नहीं है, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं प्राचार्य पूरी मन की शक्ति लगाकर बच्चों को पढ़ाते हैं। यही कारण है कि यहां के लगभग सभी बच्चे प्रतिभा के धनी है। वे दिल्ली जैसे मँहगे शहरों में रहकर पीजी एवं आइटी जैसे समकालीन विषयों की पढ़ाई कर रहें हैं।वाकई में यह इस स्कूल के लिए एक बड़ी उपलब्धि हैँ वहीँ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्णिमा नीरज सिंह एवं विशिष्ट अतिथि लक्ष्मण तिवारी उपस्थित हुए पूर्णिमा नीरज सिंह ने स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं प्राचार्य तापस बनर्जी को धन्यवाद दिया और कहा की बच्चों को सभी बिषयों के प्रति जागरूक करें। पढ़ाई के लिए प्रेरित करें। बच्चे जितना अपने गुरुजनों की बात मानते है उतना वे लोग अपने माता-पिता का भी कहना नहीं मानते। उन्हें अपने गुरुजनों पर पूरा-पूरा विश्वास है। बच्चे शिक्षक की बात हमेशा मानते हैं, ज्ञान अर्जन में संसाधनों की कोई खास भूमिका नहीं होती। जरूरत है तो सिर्फ पढ़ाई करने की इच्छाशक्ति की, वहीँ ज्ञात हो कि 14 नवंबर बाल दिवस का यह बाल भोजन समारोह किसी कारणवस ना होकर आज हुआ हैँ जिसमें की बतौर मुख्य अतिथि झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह पहुँची थी वहीँ विद्यालय के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य तापस बनर्जी के अलावे सभी अध्यपकों की मुख्य भूमिका रही,
संवाददाता – कार्तिक वर्मा की रिपोर्ट,

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View