धनबाद — डी ए वी स्कूल के बच्चों ने सड़क सुरक्षा पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत किया
झरिया,डीएवी स्कूल सीएफआरआई में सड़क सुरक्षा पर बच्चों के द्वारा एक लघु नाटिका प्रस्तुत किया गया,
झरिया । डीएवी स्कूल सीएफआरआई धनबाद में कक्षा छठी के छात्र-छात्राओं द्वारा ट्रैफिक रूल्स एंड रोड सेफ्टी पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत किया गया। यह लघु नाटिका सीबीएसई के तत्वावधान में संपन्न हुआ, जिसमें कि वाहन चलाते समय सावधान रहे तथा यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने के बारे में बतलाया गया वहीँ इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या महुआ सिंह ने बच्चों के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि दुर्घटना से देर भली, सावधानी से दुर्घटना टली तथा यातायात नियमों का पालन करने के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी को वाहन चलाते समय भी सावधान रहने की बात कही तथा छात्र तथा छात्राओं से अपने अभिभावक को भी सावधान रहने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा। इस मौके पर स्कूल के कई शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भी मौजूद थें।
संवाददाता, मो. शमीम हुसैन की रिपोर्ट

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View