आउटसोर्सिंग कम्पनी के माध्यम दूर करेंगे रोजगार की समस्या – भाजपा विधायक राज सिन्हा
लोयाबाद। धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा ने रविवार को गड़ेरिया में चुनावी दौरा कर अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। बाद में भाजपा के वरिष्ठ नेत्री गीता सिंह की अगुवाई में सभा का भी आयोजन हुआ।
सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक राज सिन्हा कहा कि चुनाव बाद हम यहाँ के युवाओं का रोजगार की समस्या आउटसोर्सिंग कम्पनी के माध्यम दूर करेंगे। साथ ही पाइप लाइन के जरिये पानी की किल्लत दूर की जाएगी।
उन्होंने कहा कि कॉंग्रेस के मन्नान मल्लिक चुनाव हारने के बाद पूरे पाँच साल नजर नहीं आये, जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं रहा और अब फिर वोट मांगे चल रहे हैं।
सभा में विधायक को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। मौके सुमित प्रमाणिक देव सिन्हा विनय चौहान पर सुशीला देवी।सुखदेव प्रमाणिक के नेतृत्व में दर्जनों युवक् पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।शामिल होने वालों में भोला तूरी विककी तूरी मुकेश कुमार संजय सिंह गुड्डू तूरी रंजन तूरी आदि लोग शामिल थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View