धनबाद – भाजपा की विजय संकल्प महारैली ” नारा इतनी जोरदार लगाए की जेल तक सुनाई दे ” = (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी )
धनबाद – भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प महारैली में पूरा कोयलाँचल नगरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रंग में रंगा नजर आया वहीँ मोदी जी ने एक नया नारा का सलोगन दिया कि “नारा इतनी जोर से लगाओ कि आवाज जेल तक सुनाई दे”,
धनबाद – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा धनबाद के बरवड्डा में जनसभा को संबोधित किया गया वहीँ पीएम ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन पर तंज कसते हुए कहा कि यहां हो रहे नारों की गूंज जेल तक जानी चाहिए।
‘जेलों तक सुनाई दे भारत माता की गूंज’ दरअसल, रैली के समापन पर पीएम मोदी ने लोगों से भारत माता की जय के नारे लगवाए। तब पीएम मोदी ने कहा कि आप इतनी जोर से भारत माता की जय का नारा लगाए कि उसकी गूंज जेलों तक सुनाई दे। हालांकि पीएम मोदी ने हेमंत सोरेन का नाम नहीं लिया, लेकिन यह साफ है कि जेलों तक भारत माता की जय की गूंज किसे सुनाने की बात प्रधानमंत्री मोदी ने की। झामुमो का मतलब है, ‘जमकर के खाओ’।” इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ने झामुमो पार्टी और कांग्रेस पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा, “झारखंड में तेज विकास के लिए ये जरूरी है कि यहां कानून व्यवस्था अच्छी हो, शासन-प्रशासन ईमानदार हो, लेकिन जब से यहां झामुमो और कांग्रेस की परिवारवादी, भ्रष्टाचारी और तुष्टीकरण वाली सरकार बनी है तब से स्थितियां बहुत बिगड़ी हैं। झामुमो का मतलब है, ‘जमकर के खाओ’।” प्रधानमंत्री ने कहा, “यहां झामुमो और कांग्रेस के नेताओं का एक ही काम रह गया है, अपनी तिजोरियां भरने का। इन लोगों ने झारखंड की जनता को लूटकर, आपके पसीने की कमाई को लूटकर, अपने लिए बेनामी संपत्तियों के पहाड़ बना लिए हैं।”जबकि भाजपा की इस विजय संकल्प महारैली के गवाह धनबाद समेत पुरे कोयलाँचल के साथ साथ पूरा झारखण्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक झलक पाने को बेताब दिखा वहीँ मोदी जी ने रोड शो भी किया जिसमें की आमलोगों की भारी भीड़ मौजूद रही वहीँ पूरा का पूरा धनबाद जय श्री राम के नारों के साथ गूंज रहा था और पूरा भगवामय रहा
Copyright protected