धनबाद – बी सी सी एल मुनिडीह क्षेत्र के आवासीय परिसर में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़ तीन की हुई गिरफ़्तारी मुख्य सरगना फरार
बी सी सी एल के आवासीय परिसर में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था, तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े,
धनबाद – बी सी सी एल के मुनिडीह आवासीय परिसर में एक अवैध मिनी शराब के फैक्ट्री का उड़भेदन करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त करी हैँ जबकि तीन अवैध शराब बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा है. जबकि इसका मुख्य सरगना अभी तक फरार है. वहीँ मौके से पुलिस ने 130 पेटी अवैध शराब भी बरामदगी की हैँ वहीँ भारी मात्रा में शराब व निर्माण की जाने वाली सामग्री को भी पुलिस ने जब्त किया हैँ जिसमें कई ब्रांड के स्टीकर के साथ दो वाहन और तीन मोबाइल की भी जब्त की गयी है.और तीन अवैध धंधेबाजों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है.खुलासा के सन्दर्भ में मुनीडीह थाना में डीएसपी दीपक कुमार ने प्रेस को बताया कि यह कार्रवाई धनबाद एसएसपी के निर्देश पर की गई है. जिसमें छापेमारी के दौरान मिनी अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है. पुलिस ने मुनीडीह ओपी क्षेत्र के डीएम कॉलोनी में छापेमारी के दौरान बी सी सी एल आवास में नकली अंग्रेजी शराब निर्माण का कार्य किया जा रहा था. छापेमारी में पुलिस द्वारा भारी मात्रा में शराब निर्माण की सामग्री बरामद की गई है. जिसमें 130 पेटी निर्मित शराब है.और कई ब्रांड के स्टीकर के साथ बोतल की रीफिलिंग मशीन भी बरामद की गई है.वहीँ छापेमारी के दौरान तीन अवैध धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटनास्थल से मुख्य धंधेबाज मौके से फरार होने में कामयाब रहा जिसके लिए छापेमारी की जा रही हैँ वहीँ मुख्य आरोपी शिव कुमार यादव है जो की झरिया थाना क्षेत्र का निवासी हैँ जबकि मनोज कुमार सिंह नाम का व्यक्ति ने आरोपी को बी सी सी एल आवास में मिनी शराब फैक्ट्री करने के लिए दिया था जबकि पुलिस की ओर से छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है जिसमें की कतरास मोड़ के रहने वाले बिट्टू कुमार मंडल, फतेहपुर बस्ती का राकेश कुमार, झरिया का सुमित कुमार गुप्ता,व शिवजी यादव मुनिडीह का मनोज कुमार सिंह एवं पुटकी क्षेत्र का धीरू राय को नामजद अभियुक्त बनाया गया है पुलिस की ओर से अनुसन्धान जारी हैँ और जितने भी आरोपी होंगे पुलिस की टीम उसे नहीं छोड़ेगी और क्षेत्र में अवैध धंधा चलने नहीं दिया जाएगा
Copyright protected