धनबाद – बी सी सी एल कुसुंडा क्षेत्र के तेतुलमारी में तीन महिला हुई जमींदोज पुलिस बल मौके पर मौजूद
धनबाद के तेतुलमारी में हुआ भूधंसान, तीन महिलाएं हुई जमींदोज,शव को निकालने के लिए बी सी सी एल प्रबंधन कर रही हैँ खुदाई,
धनबाद – बी सी सी एल के कुसुंडा क्षेत्र में भारी भूधसान हुई हैँ जिसमें की तीन महिला की जमींदोज की सुचना प्राप्त हो रही हैँ ताज़ा मामला तेतुलमारी थाना क्षेत्र के छोटकी बौआ पंचायत का है. जहां तीन महिलाएं जमींदोज हो गई हैं. अचानक हुई भू-धंसान से आसपास के क्षेत्रों में अफरातफरी मच गयी हैँ जबकि
आनन – फानन में आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर रेस्कयू टीम पहुंच गई है और शव को निकालने की प्रक्रिया जारी है.प्राप्त जानकारी के अनुसार कोयला चुनने के क्रम में यह हादसा हुआ है. इस हादसे से गांव वाले आक्रोशित है. काफी संख्या में पुलिस बल भी पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रहे है,जानकारी के अनुसार गोफ में समा जाने से तीन महिलाओं की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि दोपहर के समय तीन महिला शौच करने के लिए गई हुई थीं. जहां अचानक जमीन के रास्ते पर गोफ हो जाने से ढांन्डीया देवी उम्र 40 वर्ष गोफ में समा गई. वहीं, इसे बचने के लिए मानव देवी और परला देवी भी जमीन के अंदर समा गयी. जब घरवाले ने महिलाओं की खोजबीन की तो देखा की जमीन के अंदर समा गई है. आनन-फानन में इसकी सूचना गांव वालों ने बीसीसीएल प्रबंधन और पुलिस को दी.वहीँ घटनास्थल पर ईस्ट बसुरिया पुलिस, गोन्दूडीह पुलिस और जिला पुलिस बल,सहित सीआईएसएफ बल को तैनात कर दिया गया है. बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा शव को निकालने के लिए खुदाई की जारी है.वहीँ इस घटना से पुरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ हैँ

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View