धनबाद – बी सी सी एल के कार्मिक निदेशक मुरली कृष्णा रमईया से मानवाधिकार सहायता संघ के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष देवराज हेस्सा मुलाक़ात किये और श्रमिकों से जुड़ी कई मांगों को उनके समक्ष रक्खा
आज मानवाधिकार सहायता संघ के झारखण्ड अध्यक्ष सह प्रमुख देवराज हेस्सा बी सी सी एल के कार्मिक निदेशक मुरली कृष्णा रमैय्या से अपनी पूरी टीम के साथ कोयलाभवन स्तिथ उनके कार्यालय में जाकर मुलाक़ात किये इस मौके पर मानवाधिकार सहायता संघ के अध्यक्ष ने बी सी सी एल में काम कर रहे श्रमिकों के हितों के लिए कई मुद्दों पर चर्चा किये वहीँ कार्मिक निदेशक के द्वारा मानवाधिकार सहायता संघ के तमाम पदाधिकारी को आश्वासन दिया गया कि उनके द्वारा संज्ञान में दिया गया जितने भी मुद्दे हैँ उसे तत्काल प्रभाव से निष्पादित किया जाएगा ज्ञात हो कि झारखण्ड मानवाधिकार सहायता संघ के प्रदेश अध्यक्ष इनदिनों धनबाद दौरे पर हैँ और धनबाद समेत पुरे क्षेत्र में सभी पदाधिकारियों के साथ मिलकर मानवाधिकार सहायता संघ से जुड़े कई मामलों को संज्ञान में लेकर स्वयं देख कर रहे हैँ वहीँ इस कड़ी में आगामी दिनांक 09/09/2023 को झरिया के बोर्रागढ़ में मानवाधिकार संघ के नगर अध्यक्ष ब्रजेश सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष को झरिया आने को आमंत्रित किया हैँ जिसमें कि धनबाद के समस्त पदाधिकारी भी भाग लेंगे जिससे कि प्रदेश अध्यक्ष से पदाधिकारीयों को ज्यादा से ज्यादा मार्गदर्शन मिल सके वहीँ इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष के साथ मानवाधिकार सहायता संघ के कई पदाधिकारी उपस्थित थे,

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View