धनबाद एसीबी की टीम ने तोपचांची प्रखंड के कंप्यूटर ऑपरेटर को चार हजार रूपये की घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
धनबाद,एसीबी की टीम ने तोपचांची प्रखंड कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर को 4000 रुपए घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा,
राशन कार्ड में परिवार के लोगों का नाम जोड़ने के लिए मांग रहा था पैसे
धनबाद, के तोपचांची प्रखंड कार्यालय में आपूर्ति विभाग में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर धनंजय कुमार उर्फ संजय मंडल को धनबाद एसीबी की टीम ने आज चार हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा. प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय मंडल राशन कार्ड में परिवार के दूसरे सदस्यों का नाम चढ़ाने के बदले में प्रति व्यक्ति चार सौ रुपए की मांग कर रहा था. इस मामले में तोपचांची प्रखंड के श्रीरामपुर गांव के मो. मुस्तहाब अमीन ने एसीबी से इसकी शिकायत की थी. आरोप के सत्यापन के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और संजय मंडल को चार हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार कर लिया.मुस्तहाब ने एसीबी से शिकायत की थी कि वर्ष 2000 में ही राशन कार्ड में परिवारिक सदस्यों का नाम जोड़वाने के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया था, लेकिन घूस के पैसे नहीं देने पर नाम नहीं चढ़ाया जा रहा था. प्रति आवेदन 400 रुपए की मांग की जा रही थी. एसीबी ने कांड संख्या 10/22 अंकित कर मामले की जांच की, जिसमें आरोप सही पाया गया. कई ऐसे लोगों के बारे में भी पता चला, जिनका घूस की रकम नहीं देने के कारण राशन कार्ड में नाम नहीं चढ़ाई जा रहा था जिसकी शिकायत पर आज एसीबी की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कंप्यूटर ऑपरेटर संजय मंडल को गिरफ्तार कर लिया

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View