धनबाद, आज बी सी सी एल के कुसुंडा क्षेत्र संख्या -6 में जनता श्रमिक संघ शाखा समिति घोषित की गई जिसमें अध्यक्ष पद पर श्रवण कुमार और सचिव पद पर युगेश कुमार मनोनीत किये गए
आज बी सी सी एल के कुसुंडा क्षेत्र संख्या -6 जनता श्रमिक संघ शाखा समिति की घोषणा हुई जिसमें की नवगठित कमिटी की घोषणा की गई वहीँ जनता श्रमिक संघ के नवगठित कमिटी के अध्यक्ष श्रवण कुमार चुने गए जबकि सचिव के पद पर युगेश कुमार मनोनीत किये गए वहीँ इस नवघोषित कमिटी के अध्यक्ष श्रवण कुमार ने कहा कि मुझ पर जो जिम्मेदारी आज जनता शर्मिंक संघ के केंद्रीय कमिटी की ओर से दी गई हैँ उसे मैं बखूबी पालन करने की कोशिश करूँगा जबकि मजदूर वर्ग से सम्बंधित जो भी समस्या होंगी उसे अधिकारी से मिलकर निदान कराने की कोशिश भी करूँगा जिससे की दोनों के बीच एक सामंजस्य बरकरार रहे अपने वक्तव्य में नीवर्तमान अध्यक्ष ने मजदूरों और अधिकारीयों के बीच की कड़ी को मिलाकर चलने की बात भी कही वहीँ इस मौके पर जनता श्रमिक संघ से जुड़े प्रदीप सिन्हा, राजू सिंह व कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे,
संवाददाता, सूरज सिंह की रिपोर्ट

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View