दुर्गापुर के मेयर कर रहे हैं छठ घाटों का निरीक्षण
दुर्गापुर: शहर के बेनाचिती,मेंनगेट,ऋषिअरविंदो,कुमार मंगलाम पार्क,स्टेशन रोड आदि क्षेत्र के छठ घाटों में मंगलवार को दुर्गापुर नगर निगम के मेयर दिलीप अगस्ती ने पहुंच कर घाटों की साफ सफाई रास्ता और लाईटों का व्यवस्था देखी । उन्होंने विभिन्न छठ कमिटी को आश्वासन दिया कि नगर निगम के तरफ से छठ घाटों में रास्ता घाट और लाईट का व्यवस्था पूजा से पूर्व कर लिया जाएगा ।
साथ में थे एमआईसी धमेंद्र यादव, प्रभात चटर्जी मौजूद थे

विभिन्न छठ कमिटियों को लेकर दुर्गापुर थाना में भी एक बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी अभिषेक मोदी,एसीपी विमल कुमार मंडल, थाना प्रभारी तीर्थदेन्दू गंगुली, दुर्गापुर नगर निगम के एमआईसी धमेंद्र यादव, मणि सोरेन, एवं दस छठ कमिटी के अध्यक्ष सचिव मौजूद थे । डीसी अभिषेक मोदी ने बैठक के दौरान कहा कि विभिन्न छठ घाटों में सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था रहेगी । विभिन्न गली चौराहे पर सीपीवीएफ़ को तैनात की जाएगी रास्ता पार कराने के लिए पुलिस तैनात रहेगी ताकि कोई भी अप्रिय घटना को रोका जा सके ।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

