जंजीरों में बंधी रहने वाली नेहा गयी बाल गृह, आरोपी पुलिस हिरासत में
नेहा को जंजीर में बांधकर रखने वाली महिला मालती नोनिया और महेंद्र नोनिया को दुर्गापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने के बाद उसे पुलिस ने घर लाया फिर स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर के बाद फिर से पुलिस उसे थाने ले गई।
महेंद्र नोनिया और मल्टी नोनिया जंजीरों में बांधकर रखते थे उसे
पड़ोसियों के मुताबिक मालती नोनिया, नेहा पर जुल्म-मार-पीट कर रही थी जबकि मालती नोनिया ने पुलिस को बताया कि वह बहुत ही बदमाश है, उसे छोड़ने पर किसी के घर में घुस कर चोरी कर लेती थी. पड़ोसी वाले शिकायत करते थे इसी के तहत उसे बांधकर रखा जाता था जबकि पड़ोसियों का कहना है कि नेहा बहुत अच्छी लड़की है
पुलिस ने नेहा को भेजा बाल सुधार गृह

मामले की पेंचीदगी को समझते हुये पुलिस ने नेहा को बाल गृह में भेजने का निर्णय लिया। सोमवार रात ही उसे बर्दवान बाल गृह में भेज दिया गया.
चाइल्ड कमिश्नर देख रहे हैं मामले को
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर डीसी अभिषेक मोदी ने बताया कि चाइल्ड कमिश्नर के साथ इस घटना पर बातचीत हुई है वे लोग महेंद्र नोनिया और मालती नोनिया के साथ बैठक करेंगे उसके बाद जो समाधान मैं उठ कर आएगा उसी के तहत आगे की कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल महेंद्र नोनिया और मालती नोनिया पुलिस के गिरफ्त में हैं
यह भी पढ़ें
दुर्गापुर के एक घर में बांध कर रखते थे इस बच्ची को पुलिस ने छुड़ाया

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View