सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी बैराज का निरिक्षण करने दुर्गापुर पहुंचे
दुर्गापुर बैराज के लॉक गेट टूटने के 48 घंटा बीतने के बाद स्थिति का जायजा लेने राज्य के सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी दुर्गापुर पहुंचे . उस वक्त बैराज को देखने के लिए स्थानीय लोगों की काफी भीड़ पहले से मौजूद थी उसी दौरान मंत्री ने घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्गापुर बैराज को घूम कर देखा और उसके बाद सिंचाई दफ्तर के अधिकारियों के साथ बैठक की .
सोमबार सुबह तक बैराज में पानी सामान्य हो जाएगा
बैठक के बाद निकलकर पत्रकार से बात करते हुए कहा कि सुबह तक बैरेज का पानी नार्मल हो जायेगा . 2012 में इंटर रिवर CWPRS को प्रथम चिट्ठी दिया था . उसके बाद वहां की टीम भी देखने के लिए आई थी . केंद्र सरकार को भी चिट्ठी देकर अवगत कराया गया था मगर केंद्र सरकार किसी भी काम में बहुत देर कर रही है. जिस काम को केंद्र सरकार ने मंजूरी दी है उसका पैसा भी समय पर नहीं दे रही है . यह देखते हुए राज्य सरकार, विश्व बैंक से ‘नेशनल हाइड्रोलॉजी प्रोजेक्ट’ के तहत ऋण लेने जा रही है.
दुर्गापुर बैराज का पूर्ण परिवर्तन किया जाएगा
सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी ने बताया कि बांध में ऐसी व्यवस्था की जायेगी जिससे दुबारा ये समस्या उत्पन्न नहीं होगी . नए तरीके से गैन्टीकोन बैठाने की तैयारी चल रही है . यदि फिर से कभी लॉक गेट टूटने की नौबत आई तो फिर उसे मरम्मत करने के लिए पानी का बहाव रोकने की जरुरत नहीं पड़ेगी जिससे जल वितरण की प्रक्रिया में कोई बाधा नहीं आएगी . इस मौके पर उपस्थित थे विधायक विश्वनाथ पडियाल, दुर्गापुर के मेयर दिलीप अगस्ती, महकमा शासक शंख सातरा, सिंचाई दफ्तर के अधिकारी मौजूद थे
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View