डीजीएमएस की टीम ने कनकनी कोलियरी परियोजना की जाँच लिया , व्यू प्वाइंट से परियोजना का जायजा
लोयाबाद । डीजीएमएस की टीम बुधवार को कनकनी पहुँची। कनकनी कोलियरी परियोजना की जाँच की। व्यू प्वाइंट से परियोजना का जायजा लिया । जाँच के बाद अधिकारियों ने परियोजना के चारों तरफ फेसिंग करने का निर्देश दिया। करीब एक बजे डिप्टी डायरेक्टर जेनरल मुकेश सिन्हा के नेतृत्व में डीजीएमएस के पहुँचे अधिकारियोंं की टीम ने पैच के नक्शे का अवलोकन किया। पानी की निकासी तथा व बी आर को हटाने के बारे में जानकारी ली और इस संबंध में दिशानिर्देश दिए। सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए कहा गया।
सिजुआ क्षेत्र के महाप्रबंधक पीके दूबे ने अधिकारियों को बताया कि सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन हो रहा है। कोलियरी के पीओ बीके झा तथा प्रबंधक संजय चौधरी ने संयुक्त रूप से बताया कि रेलवे को 61 हजार रुपया जमा करा दिया गया है। फेज दो का अब बहुत जल्द परमिशन मिल जाएगा। इस परियोजना से कुल दस लाख टन कोयला का उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है ।बताते चलें कि इस कोलियरी में दो दो आउटसोर्सिंग कंपनी काम कर रही है। एक रामअवतार और हिलटाप आउटसोर्सिंग कंपनी है। रेलवे से परमिशन नहीं मिलने के कारण करीब एक साल से अधिक समय से हिलटाप बंद है। रामअवतार कंपनी काम कर रही है लेकिन अभी उसके द्वारा ओबीआर हटाया जा रहा है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View