मन्दिर प्रांगण में खुट्टाडीह कोलियरी के डीजीएम ने किया वृक्षारोपण
पांडवेश्वर। खुट्टाडीह कोलियरी के डीजीएम डीके सिंह ने मंगलवार सुबह लोटनचंडी मन्दिर प्रांगण में आम का पौधारोपण करके इलाके को हरा भरा बनाने के साथ वृक्षारोपण करने के लिये कर्मियों और स्थानीय लोगों को उत्साहित किया।
डीजीएम डीके सिंह ने लोटन चंडी मन्दिर पहुँचने के बाद मन्दिर में प्रणाम करने के बाद उपस्थित संत सीतारामदास जी महाराज और मन्दिर कमिटी के अंजनी सिन्हा ,जामवंत राम से मन्दिर प्रांगण को हरा भरा रखने के लिये वृक्षारोपण करने को कहा और अपने हाथों से आम का पौधा लगाकर शुभारंभ किया और कहा बारिश के दिनों में इस क्षेत्र में फलदार और छायादार वृक्ष लगाने की मुहिम चलना चाहिए पौधा कोलियरी प्रबंधन उपलब्ध करायेगा ,इलाका जितना हरा भरा रहेगा उतना ही स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
डीजीएम ने ईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा का मुहिम हरा भरा रहे ईसीएल को जन जन तक पहुँचाने के लिये सभी खाली जगहों पर वृक्षारोपण करने के लिये मुहिम चलाने की भी बात कही। संत सीतारामदास जी महाराज ने डीजीएम को अयोध्या में निर्माणधीन कोयलाचंल भवन में चलने का आमंत्रण दिया। इस अवसर पर मनोज मिश्रा ,टिकरा समेत अन्य उपस्थित थे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View