सावन की पहली सोमवारी में श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह
लोयाबाद। सावन महीने के पहली सोमवारी पर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह दिखा। लोयाबाद के विभिन्न मंदिरो में सोमवारी को लेकर महिलायेंं शिव मंदिरो में पूजा अर्चना करते देखी गयी। मंदिरो कहीं रुद्राभिषेक तो कहीं जलाभिषेक के लिए विशेष तैयारी की गई थी। भक्त भी अपने-अपने ढंग से शिव को खुश करने में लगे हुए है।
कई श्रद्धालुओं ने की घरों में की पूजा
कुछ श्रद्धालुओं ने कोरोना की वजह से घर में ही शिव जी की पूजा विधि विधान से की। जलाभिषेक भी किए। बताया गया कि सोमवारी को शिवलिंग पर जलाभिषेक किए जाने से घर में सुख शांति आती है तथा किसी भी प्रकार की होनी वाली परेशानी से दूर रखता है। कुंआरी कन्याओं खास कर जिनका विवाह किसी कारण नहीं हो रही है, उन्हें हर सोमवारी को विधी विधान से पूजा करते देखी गयी। कनकनी हनुमान बाजार शिव मंदिर में पूजा सफल बनाने में संजू पंडित, बैजू विश्वकर्मा, सूरज मंडल,पंकज सिंह आदि का योगदान रहा।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View