मंदिर के स्थापना दिवस पर निकली कलश यात्रा
सालडांगा, कलवार पट्टी स्थित काली मंदिर से सुबह महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। महिलाओं ने बताया कि मंदिर के स्थापना दिवस पर कलश यात्रा निकाली जाती है। यह मंदिर करीब डेढ़ सौ वर्ष पुराना है एवं लोगों के लिए आस्था का केंद्र माना जाता है।
भक्तों ने कहा कि इस मंदिर के प्रति लोगों की आस्था को देखते हुए मंदिर में भगवान गणेश, शिव-पार्वती, हनुमान, कार्तिक एवं भगवान शनि देव की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। 5 पुरोहितों द्वारा पूजा का कार्यक्रम 24 घंटे चल रहा है।
आचार्य ध्रुव नाथ एवं देव पांडे द्वारा पूजन कार्यक्रम चल रहा है। इलाके के भक्त दिवाकर ने कहा इस इलाके के लोग कई वर्षों से इस मंदिर में पूजा पाठ करते आए हैं
, यहाँ के अधिकतर लोग दैनिक मजदूर का कार्य करते हैं एवं कुछ लोग व्यवसाय भी करते हैं। सभी के सहयोग से इस मंदिर का जीर्णोद्धार भी हुआ है एवं कई देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित की जा रही है।
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View