धनबाद उपायुक्त से क्षेत्रीय अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने की मांग-रागनी सिंह
लोयाबाद भाजपा नेत्री रागिनी सिंह अब लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने की मांग की है। रागिनी धनबाद उपायुक्त को पत्र भी प्रेषित की है। कही कि इस महामारी के वक्त जिले में बेड व अस्पतालों की कमी महसूस हों रही है और बीसीसीएल के लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल में पर्याप्त सुविधाएं मौजूद है। अगर यह अस्पताल को कोविड के तब्दील किया गया तो बीसीसीएल कर्मियों के अलावे आम लोग को काफी राहत होगी। जमसं कार्यकर्ता रवि चौहान द्वारा उठाई गई मांग के आलोक में रागिनी ने उपायुक्त से कहा
अस्पताल में 600 बेड लगाने की है सुविधा
मौजूदा समय में इस अस्पताल में 600 बेड लगाने के साथ 12 चैंबर, लेबोरेट्री, पेथौलॉजी, औषधालय, शल्य चिकित्सा केन्द्र, एम्बुलेंश की सुविधा से युक्त है। दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि यहाँ पूर्व में कार्यरत विशेषज्ञ चिकित्सकों का तबादला कर दिया गया है। कहा एरिया 5 के सभी कोलियरी मजदूरों के साथ करीब लाखों की आबादी का नजदीक में सुलभ इलाज यहाँ संभव है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View

