पानी और रास्ता घाट की मांग को लेकर सीपीएम लोकल कमिटी का सड़क जाम कर प्रदर्शन
रानीगंज। रानीगंज सीपीएम लोकल कमिटी की ओर से 4 दिसंबर को रानीगंज के एनएसबी रोड हाईवे को लगभग आधा घंटा रोक आन्दोल व प्रदर्शन किया। आन्दोलकारी पानी और रास्ता घाट की मांग को लेकर जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने रास्ते से प्रदर्शनकारियों को हटाकर जाम से निजात दिलाई।
रानीगंज लोकल कमिटी के वरिष्ठ सदस्य किशोर घटक ने बताया कि आज काफी दिनों से सीआर सोल राज बारी इलाके के रास्ते की जर्जर हालत हो रखी है, हम लोगों के बार-बार कि शिकायत के बाद भी यह मांग पूरी नहीं कि जा रही, दूसरी ओर पानी की किल्लत अभी से शुरू हो गई है । पानी को लेकर पूरे राजबारी गाँव इलाके से लेकर आस-पास के लोग आज पीने के पानी से भी वंचित हो रहे हैं। हम लोगों ने इसके पहले रानीगंज बोरो कार्यालय में भी ज्ञापन दिया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं कि गई, आज हम लोग रास्ते पर उतरने को मजबूर हुए हैं । इस आंदोलन में यहाँ के सीपीएम नेता संजय प्रमाणिक, फाल्गुनी चटर्जी सहित अनेकों कार्यकर्त्तार भी उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View