असंगठित मोर्चा के तरफ से मजदूर वर्ग के लिए एवं प्योर बोर्रागढ़ से बोर्रागढ़ कोलियरी को जाने वाली ख़राब हो चुकी सड़क के मरम्मत की मांग ऐना प्रबंधक के समक्ष रखा गया
अगस्त 22, 2020
असंगठित मोर्चा के तरफ से मजदूर वर्ग के लिए ऐना आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट में मीटिंग हुई। इस मीटिंग में मजदूरों की ओर से दिए गए कई माँग को प्रबंधक के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इसके साथ प्योर बोर्रागढ़ से बोर्रागढ़ कोलियरी जाने वाले ख़राब हो चुकी सड़क के बारे में भी सदस्य द्वारा बात रखी गयी ।
मोर्चा के सदस्य द्वारा बताया गया की सड़क इतनी ख़राब हो चुकी है कि इस पर चलना भी दुर्लभ हो गया है। आये दिन दुर्घटना की सम्भवना बनी रहती है। इस मामले में जब ऐना प्रबंधक से संपर्क करने की गयी तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आने पर विचार विमर्श किया जाएगा। इस मौके पर असंगठित मोर्चा के अध्यक्ष राजू सिंह ,के साथ पप्पू सिंह, रंजन सिंह, पिंटू कुमार, तुन्डल कुमार और कई लोग उपस्थित थे।

Last updated: अगस्त 22nd, 2020 by
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया
गया है ।
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।
⚠
Copyright protected
Copyright protected
ट्रेंडिंग खबरें
ताजातरीन खबरें सोशल मीडिया में तुरंत पाने के लिए हमें लाइक और फॉलो करें
✉ mail us(mobile number compulsory) : [email protected]