मॉर्निंग वॉकर संस्था की ओर से दीपावली मिलन समारोह
रानीगंज । मॉर्निंग वॉकर संस्था की ओर से जालान भवन में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेश जयसवाल को अध्यक्ष बनाया गया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन की गई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए पुरुषोत्तम सरफ ने कहा कि आया आयाम व्यायाम एवं मॉर्निंग वॉक जहाँ जरूरी है ऐसे कार्यक्रम की भी जरूरी है।
भारतीय संस्कृति में पूजा त्योह विशेष स्थान होता है इसकी वजह है कि हम लोग एक दूसरे के करीब आते हैं। वरिष्ठ सदस्य अजय गोयनका ने कहा कि दीपावली एक ऐसा हिंदुओं का त्यौहार है यहाँ हिर्दय का मिलन होता है। वरिष्ठ सदस्य शरद भरतिया ने कहा कि एक समय होता है जब हर कोई अपना हमजोली खोजता है यह संस्था बहुत ही सुंदर ढंग से एक बंधु दूसरे बंधु के साथ जीवन यापन करने की कला सिखाती है।
वरिष्ठ सदस्य पवन टंडन ने कहा स्वास्थ्य जीवन ही स्वस्थ समाज का गठन कर सकता है। निर्वाचित अध्यक्ष सुरेश जयसवाल ने कहाँ की आज बहुत जरूरी है ऐसे संस्थानों की महामारी ने हमें जीवन जीने का कला सिखाया है हम लोग तमाम मतभेदों को दूर करते हुए ऐसे त्यौहार के अवसर पर मिलते हैं। इसलिए ऐसे त्यौहारों को मिलन समारोह कहा जाता है मुझे विश्वास है कि इस संस्था को बहुमुखी विकास हो। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ सदस्य डीएन लोहिया रामअवतार खंडेलवाल उमेश डोकनिया महेश भालोटिया बबलू मालूमतिया ने अहम भूमिका निभाई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष जयसवाल को सम्मानित करते एवं शपथ दिलाते डॉक्टर आरपी अग्रवाल।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View