दीप नारायण सिंह ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा
किसान नेता दीप नारायण सिंह ने अपने समर्थकों के साथ रांची स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश के विभिन्न पदाधिकारियों की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी का दामन थामा ।
पूंजीवादियों के इशारे पर चल रही रही है भाजपा
आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद पत्रकारों से मुखातिब दीप नारायण सिंह ने कहा कि उन्होंने बीते 23 वर्षों से भाजपा में विभिन्न पदों पर रह कर जनता की सेवा की है लेकिन अब भाजपा गरीब, पिछड़ों पर ध्यान न देकर पूँजीपतियों के इशारे पर चल रही है ।
दिल्ली में कुशल शासन व्यवस्था से प्रभावित होकर “आप” में हुये शामिल
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी निरंतर मजदूर, किसान, छात्र, नौजवान ,रोजगार ,शिक्षा जैसे विषयों को लेकर निरंतर कार्य कर रही है। आज दिल्ली जैसे केंद्र शासित राज्य होने के बाद भी आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में दिल्ली सरकार जिस प्रकार शिक्षा, स्वास्थ्य ,रोजगार जैसे विषयों पर निरंतर तेजी से आगे बढ़ रही है । उन सभी बातों से प्रभावित होकर मैंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।
झाड़ू से भ्रष्टाचारियों को करेंगे साफ
यूथ फोर्स के कार्यकर्ता और टुंडी की जनता टुंडी विधानसभा क्षेत्र से आगामी विधानसभा 2019 में सभी भ्रष्टाचारियों का झाड़ू से सफाया करेगी। इस दौरान उनके साथ फूलचंद दास, मिट्ठू रजवार, रंजीत मंडल, किसना केसरी, जमशेद अंसारी, प्रदीप सिंह, रवि दोसंधि, महेंद्र दास, संदीप कुमार, अभिषेक कुमार, पंकज कुमार सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
दो पहले ही छोड़ा था भाजपा का दामन
बीते गुरुवार को ही उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर सभी पदों और सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया और संवाददाता सम्मेलन बुलाकर इसकी जानकारी दी ।
टिकट नहीं मिलने से थे नाराज
टुंडी विधानसभा से भाजपा का टिकट के लिए वे भूत पहले से प्रयासरत थे । शीर्ष नेतृत्व से भी आवेदन कर चुके थे और सार्वजनिक मंच पर भी कई बार अपनी इच्छा जाहिर कर चुके थे । लेकिन ऐन मौके पर गिरिडीह के पूर्व भाजपा सांसद रवीन्द्र पांडे के बेटे विक्रम पांडे को टिकट दे दिये जाने से बिफर गए और भाजपा को अलविदा कह दिया ।
भाजपा छोड़ने के बाद उन्होंने निर्दलीय से चुनाव लड़ने की बात कही थी और दो दिन बात “आप” में शामिल हो गए । हालांकि आम आदमी पार्टी से उन्हें टिकट मिला है कि नहीं इस पर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है ।
वीडियो

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View