डेको कंपनी को 123 मजदूरों को 26 दिन का काम देना होगा, ज्यादा दिक्कत है तो बोरिया बिस्तरा बांध लें कंपनी-डब्लू, राम
लोयाबाद बीजेपी विधायक ढुल्लू समर्थित मजदूरों ने मंगलवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि डेको कम्पनी को यहाँ के लोकल सभी 123 मजदूरों को 26 दिन का काम देना होगा।उससे कम कुछ भी स्वीकार नहीं है। बाकी कम्पनी बाहरी मजदूरों के साथ 13 दिन का काम दे या कुछ हमें कोई लेना देना नहीं है।
कम्पनी झूठमुठ के नुस्कान का रोना रो रही है-डब्लू ,राम
बाँसजोड़ा बाजार में आयोजित इस वार्ता में भजापा नेता डब्लू आलम व राम सिंह ने कहा कि कम्पनी झूठमुठ के नुस्कान का रोना रो रही है। ज्यादा दिक्कत है तो बोरिया बिस्तरा बांध लें।लेकिन मजदूरों के रोजी रोटी के साथ कोई समझौता नहीं होगा। डब्लू राम ने कहा कि कम्पनी को परियोजना चलाने के लिए पूरी जमीन मोहैय्या करा दी गई। एनआईंटी के तहत 6 मशीन चलना था,लेकिन कम्पनी एक समय में 8,से 9 मशीन तक चलाकर उत्पादन किया और आज तीन मशीन चलने का रोना रो रही है।
मजदूरों के साथ राजनीति हुई तो करेंगे आत्मदाह
डब्लू ने कहा कि अगर मजदूरों के साथ राजनीति हुई तो हम सभी मजदूरों के साथ आत्मदाह कर लेंगे। ज्ञात हो कि बाँसजोड़ा में डेको आउटसोर्सिंग कम्पनी कोयले की उत्खनन कर रही है। दो साल के बाद सकारामास कम्पनी के काम को पेटी पर शुरू किया था।कम्पनी करीब तीन साल से काम कर रही है।अब कम्पनी यहाँ के करीब 265 मजदूरों को 13 दिन का ही काम देना चाह रही है। विरोध में मजदूर कम्पनी का चक्का जाम कर रखी है।
प्रेसवार्ता में डब्लू आलम, राम सिंह, सोनू महतो, उपेन्द्र यादव, सुभाष सिंह, राजकुमार सिंह, स्वामीनाथ महतो, अविनाश कुमार श्रीवास्तव, अफताब अंसारी, सिराज अंसारी, अजीज अंसारी, ग्यास अंसारी, संतोष सिंह, अमित महतो, जमाल अंसारी, रामकुमार साव, प्रदीप रवानी, सुनील रवानी, बब्लू रवानी, मनोज यादव, रिंकू चौहान, मो० एकराम, देवनारायण पासवान, विरेन्द्र पासवान, जितेन्द्र चौहान आदि मौजूद थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View

