छिनताई कर भागने की कोशिश में बाइक सवार की मौत, एक घायल
सालानपुर थाना क्षेत्र के चित्तरंजन आसनसोल मुख्य पथ पर रूपनारायपुर गुरुद्वारा के पास बाइक सवार की मौत हो गयी । जबकि स्थानीय लोगों ने बताया कि रूपनारायपुर स्थित चित्तरंजन आसनसोल के मुख्य सड़क बंगाल ट्रेडर्स के समीप एक बाइक में बैठे तीन युवक ने सड़क किनारे खड़ी एक युवती की मोबाइल छीन कर भागते वक्त लड़की ने बाइक सवार छिनताईकर्ता का हाथ पकड़ लिया जिससे वह रास्ते में गिर पड़ा एवं गंभीर चोट आई जबकि बाइक में बैठे एक युवक भागने में सफल रहे ।
दोनों बाइक सवार युवक एक का नाम महोम्मद जोईब आली पिता साजिद आली एवं दूसरी इंद्रजीत जसवा दोनों को गंभीर जख्मी हालत में आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया जबकि हॉस्पिटल में महम्मद जोईब आली ने दम तोड़ा ।जिस बाइक में सवार था उस बाइक का नम्बर बताया WB38HJ 6247 ।
मृतक महामद जोईब कुल्टी के निवासी साजिद आली (24) का पुत्र है। गंभीर रूप से घायल युवक इंद्रजीत जसवा शितलपुर के निवासी है। घायल का इलाज सदर अस्पताल आसनसोल में चल रहा है। जहाँ उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर ली है। रूपनारायपुर फांड़ी के दारोगा ने बताया कि एक बाइक एक्सिडेंट के घटना घटी है जिसमें एक बाइक सवार की मौत हुई है लेकिन किसी ने थाने में छिनताई होने की कोई लिखित दर्ज नहीं करवाया ।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

						