खड़ी कार में एक शव पाए जाने से इलाके में उत्तेजना
मेदिनीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 60 , बांकुड़ा ज़िला स्थित सड़क के किनारे एक चार पहिया वाहन में एक शव पाए जाने से इलाके में उत्तेजना फैल गई।
इसकी खबर स्थानीय लोगों ने पुलिस को दिया । मौके पर पुलिस ने पहुँचकर उक्त चार पहिया वाहन के कांच तोड़कर मृतक को बाहर निकाला ।
मृतक के पास से पाए गए मोबाइल में फोन करने पर उक्त व्यक्ति की शिनाख्त अरिंदम रक्षित के नाम से किया । वह पुरुलिया के रहने वाले थे।
घटना स्थल के समीप पेट्रोल पंप एक कर्मी ने बताया कि बीते रात अरिंदम रक्षित अपने कार में पेट्रोल भरवाने के पश्चात स्वयं को अस्वस्थ बताया ।
मैंने उन्हें सामने के एक दवा दुकान का पता बताया। वह स्वयं वाहन चला रहे थे। प्रातः उनका शव वाहन में पाया गया एवं उनके मुँह से झाग निकली हुई थी ।
पुलिस का अनुमान है अरिंदम रक्षित अस्वस्थ थे एवं संभवत हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हो गई । पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected