संदेहास्पद स्थिति में सड़क के किनारे मिला 40 वर्षीय व्यक्ति का शव
धनबाद । 40 वर्षीय संतोष रवानी का शव संदेहास्पद स्थिति में सड़क के किनारे शनिवार की सुबह झाड़ियों मेंं पाया गया। शव तेतुलमारी भुली मार्ग में मैगजीन घर से करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर मिला। वेस्ट मोदीडीह निवासी कोल कर्मी (बारुद वाहक) संतोष के मुँह व नाक से झाग निकल रहा था। दाहिने हाथ की हथेली पर चोट के निशान भी थे।
सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और तहकीकात शुरू किया। घटना के संबंध में मृतक के पड़ोस के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि मृतक गुरुवार सुबह से गायब था, परिवार में उसका कोई सदस्य नहीं रहने के कारण इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को नहीं दी थी। वह अपनी माँ के साथ वेस्ट मोदीडीह में बत्ती घर के पास के आवास में रहता था, उसकी शादी हुई थी लेकिन उसकी पत्नी ने उसे कई वर्ष पहले छोड़ दिया था।
घटना की सूचना पाकर उसके परिजन लोयाबाद से तेतुलमारी पहुँचे और उसकी पहचान की। प्रशिक्षु दारोगा संजीव सिंह ने बताया कि मृतक शराब का आदि था, संभावना व्यक्त की जा रही है कि उसकी मौत शराब पीने के कारण ही हुई होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View

