टेम्पो में नाबालिक युवक की लाश पाए जाने से इलाके में सनसनी
लोयाबाद । कनकनी चार नंबर में गुरुवार को एक टेंपू रजिस्ट्रेशन संख्या जेएच 10 बीके 0651 में नाबालिक युवक खलासी की लास पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।परिजनों ने मुआवजे और हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर लोयाबाद थाने का घेराव किया ।
बताया जाता है कि आज सुबह कनकनी चार नंबर स्थित लाइब्रेरी के समीप लावारिस अवस्था में एक टेंपो खड़ा पाया गया, जब आसपास के लोगों ने जाकर देखा तो उस टेंपो में एक युवक का लाश पड़ा था । और वहाँ कोई दूसरा व्यक्ति नहीं था ।यह देखते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पुलिस तुरंत वहाँ पहुँची, टेंपो तथा उक्त युवक की लाश को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आया ।
बच्चे की हत्या कर दी गई है: परिजन
सूचना पाकर मृत युवक की परिजन पहुँचे और देखकर पहचान किया, लाश को देखते हैं माँ समेत सभी महिलाओं ने चीत्कार मारकर रोने लगी, देखते ही देखते थाने में काफी संख्या में लोग जमा हो गये ,मृतक के पिता मोहम्मद अजगर शाह जो केन्दुआ चार न० निवासी ने बताया कि मृत युवक का नाम बिट्टू शाह है कल शाम को घर से निकला था। जो दोबारा घर नहीं लौटा हम लोग रात भर उसकी खोजबीन कर रहे थे । सूचना पाकर हम लोग थाना पहुँचे हैं ।हमारे बच्चे की हत्या कर दी गई है। पुलिस उसे शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दे ।
टेंपो का चक्का चढ़ जाने से युवक की मौत हुई है : पुलिस
जबकि पुलिस का कहना है कि टेंपो का चक्का चढ़ जाने से उसकी मौत हुई है, इसी विवाद को लेकर परिजनों ने 1 घंटे तक सड़क जाम कर थाना घेराव कर दिया । बाद में थाना प्रभारी अमित गुप्ता ने परिजनों से वार्ता कर उनकी मांग मान लियेऔर आन्दोलन समाप्त हो गया । पुलिस ने त्वररित कार्यवाही कर उसके मृत युवक के साथ घूम रहे दो साथी एकड़ा निवासी राहुल कु० बाउरी तथा आसीफ अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया । उक्त दोनों ने पुलिस को बताया कि रात्रि को कतरास जाने के क्रम में टेम्पू मदनाडीह मोड़ में पल्ट गया था ,जिसमें बिट्टू शाह दब जाने से मौत हो गया हैं । टेम्पू चालक सोनू अंसारी अभी तक फरार है । पुलिस ने उक्त लाश को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है ।
थाना प्रभारी अमीत कु० गुप्ता ने कहा कि उसके परिजन ने जो लिखित रूप में आवेदन देंगे उसी आधार पर हम मामला दर्ज करेंगे । जाँच प्रक्रिया चल रही है । दोषियों पर कार्यवाही की जायगी ।
वीडियो
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View