अजय नदी से एक ईसीएल कर्मी का शव बरामद

पांडेश्वर । लाउ-दोहा थाना क्षेत्र के मदारबोनी के पास अजय नदी से एक ईसीएल कर्मी का शव बरामद होने से सनसनी फैल गयी ।मदारबोनी कोलियरी के 5नम्बर पिट में स्टोनिग मज़दूर के पद पर कार्यरत जसवंत जसवारा 37 वर्ष का शव अजय नदी के बालू घाट के पास मिलना सन्देह उतपन्न करता है ।सुबह बालू घाट की ओर गये स्थानीय लोगों का ध्यान पड़ा तो जाकर देखा तो बालू लगा एक युवक मृत पड़ा है .

लोगों ने इसकी सूचना लाउ-दोहा थाने को दी तो पुलिस ने आकर शव को जब्त किया और जब स्थानीय लोगों ने पहचान किया तो वह ईसीएल कर्मी निकला जबकि मृतक का साइकिल और कपड़ा अजय नदी से जल आपूर्ति किया जाने वाला पम्प के पास मिला ।स्थानीय लोगों का कहना है कि नशा से दूर जसवंत जसवारा अकेले रहता था पत्नी उत्तरप्रदेश में गाँव में रहती है और दो बच्चे बाहर रहते है उसकी मौत कैसे हुई सन्देह उतपन्न करती है ।वही अजय नदी से अवैध बालू उत्खनन से आसपास के बालू माफियो की भी चलती है ।

Last updated: जुलाई 26th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।