चित्तरंजन के रेलवे फाटक से शव बरामद
पूर्व रेलवे थाना अंतर्गत चित्तरंजन एवं रूपनारायणपुर कांगो ई रेलवे फाटक के पहले पॉल संख्या 236/10/08 डाउन पटरी में 50 वर्षीय नरेश मंडल गाँव शिब्ली बाड़ी पोस्ट मिहिजाम जिला जामताड़ा के निवासी का क्षत-विक्षत शव चित्तरंजन रेल पुलिस ने बरामद किया ।
प्राप्त सूचना के अनुसार बुधवार सुबह को 7:30 बजे ट्रैक मैन मुन्ना मुर्मू ने स्टेशन प्रबंधक चित्तरंजन को सूचना दी । सूचना सुनते ही मौके पर राजकीय रेल पुलिस चित्तरंजन एएसआई सहानी संजय सिंह , एएसआई मोहम्मद अशफाक, एएसआई नरेंद्र कुमार एवं आरक्षी अमरेंद्र कुमार पहुंचे । शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम हेतु जामताड़ा भेज दिया ।
घर के लोगों ने बताया कि वे मानसिक रूप से कई दिनों से बीमार चल रहे थे । उनके परिजन लिखित आवेदन दे दिया है इसी आधार थाने में जीडी संख्या 7/19 दर्ज किया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected