डी सी ट्रैन का परिचालन पुनः हुआ शुरू
बाघमारा विधायक ढुल्लु महतो ने डीसी ट्रेन को चंद्रपुरा में दिखाई हरी झंडी और ,डीसी ट्रेन में सफर भी किया,
धनबाद का चंद्रपुरा आज की सुबह एक नया सूर्योदय लेकर आया, चुकि जैसे ही सुबह के 7:11 बजे सांसद सीपी चौधरी और बाघमारा के विधायक ढुलू महतो ने चंद्रपुरा स्टेशन पर ट्रेन संख्या 03331 डीसी पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर धनबाद के लिए रवाना किया। दोनों प्रतिनिधि स्वयं ट्रेन के डब्बे में अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर कतरास तक का सफर भी किया वहीँ चंद्रपुरा स्टेशन में एक कार्यक्रम का आयोजन भी रेलवे द्वारा किया गया जिसमें सांसद और विधायक ने कहा कि डीसी ट्रेन को लेकर शुरू से ही वे गंभीर थे और चुकि रेलवे ने जनता की परेशानी की सबब को देखते हुए इसे चालू करने का निर्णय लिया जो की काफी सराहनीय हैं और इस ट्रेन के पुनः चालू हो जाने से सभी को काफी सहूलियत भी होगी और जल्द ही चंद्रपुरा स्टेशन का विस्तार होने के साथ साथ इसे और भी आमलोगों के लिए सुविधाजनक से भरपूर किया जाएगा वहीँ इस मौके पर अपर रेल मंडल प्रबंधक विनीत कुमार, सीनियर डीसीएम सहित कई अधिकारी एवं भाजपा के कई कार्यकर्ता, पदाधिकारी, व कई समाजसेवी मौजूद थे

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View