सामुदायिक अस्पताल का डीसी ने किया निरीक्षण
डीएमएफटी फंड के 62 लाख रुपये की लागत से अस्पताल का जीर्णोद्धार कार्य संवेदक कुणाल चौरसिया द्वारा की जा रही है। प्रखंड के सामुदायिक अस्पताल के जीर्णोद्धार कार्य का औचक निरीक्षण के लिए जिले के डीसी आदित्य कुमार रंजन ने बुधवार को चौपारण पहुँचे। डीसी ने जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण कर कहा कि अस्पताल कार्य में कोई भी लापरवाही होने पर अभियंता, कनीय अभियंता एवं संवेदक पर कार्यवाही होगी।
डीसी ने निरीक्षण के दौरान जर्जर छत को किया गया ढलाई, बाथरूम, शौचालय, ऑक्सीजन गैस पाइप लाइन, कोविड बेड, बिजली वायरिंग, दरवाजा सहित निर्माणाधीन अधिकतर कार्यों को गहराई से जाँच किये। निरीक्षण ऊपरांत डीसी ने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक और कर्मियों से ईमानदारी से सेवा भावना से काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कार्य और लापरवाहियों की जानकारी मिलने पर उचित कार्यवाही होगी।
उन्होंने कहा चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी रोस्टर के अनुसार अस्पताल में उपस्थित रहे। निरीक्षण के क्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० भुनेश्वर गोप, डॉ० योगेंद्र सिंह, डॉ० विवेक कुमार, डॉ० पंकज मेहता, डॉ० सरवर हसन, डॉ० रविकांत पाण्डेय, डॉ० दिनेश कुमार, डॉ० जीतेन्द्र कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष सिन्हा, रणधीर कुमार राणा, राजेन्द्र यादव, सुधीर कुमार, सोनू कुमार, गणपति झा, राणा, संजीत कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Copyright protected