डीएवी का इतिहास में भारतीय संस्कृति की महक और चमक है – महाप्रबंधक
डीएवी पब्लिक स्कूल पांडेश्वर में वार्षिकोत्सव का उद्घाटन क्षेत्र के महाप्रबंधक और डीएवी पांडेश्वर के चैयरमेन एसके मुखोपाध्याय एवं डीएवी पब्लिक स्कूल बंगाल जोन की उपाध्यक्ष पापिया मुखर्जी, बीडीओ कौशिक सामादर ने किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा डीएवी का इतिहास में भारतीय संस्कृति की महक और चमक है
इसीलिये यह विद्यालय ने अपनी शिक्षा और छात्र-छात्राओंकी अपनी शानदार प्रस्तुति को लेकर विश्व में पहचान बनाया है। पापिया मुखर्जी ने डीएवी की अनुशासन और शिक्षा दीक्षा को लेकर प्रकाश डाला। वीडिओ कौशिक सामादर ने भी डीएवी की संस्कृति का बखान किया। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओंने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किए और नाटक का मंचन करके उपस्थित अभिभावकों और मुख्य अतिथियों का मनोरंजन किया।
डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य एच. मोहंती ने सभी अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता देकर किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओंको भी पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के दौरान कार्मिक प्रबंधक मंजूर आलम, नजरुल इस्लाम, डॉ. एसके गौरव, वित्त प्रबंधक स्वपन घोष समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View