चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष पद के लिए संदीप भालोटिया के नाम की घोषणा
रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के वर्ष 2019-20 के नए कार्यकारणी कमिटी के अध्यक्ष संदीप भालोटिया के नाम की घोषणा चुनाव अधिकारी कृष्णा गुप्ता ने की। बुधवार को रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के हॉल में टीआरपी ग्रुप से विजय हुई टीम के संदीप भालोटिया को अध्यक्ष बनाया गया।
यूथ एक्सपीरियंस ग्रुप के सदस्यों ने चैंबर के चुनाव में यूथ एक्सपीरियंस ग्रुप के सर्वाधिक मत पाने वाले सदस्य अरुण भारतीया का नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्ताव किया, परंतु चुनाव अधिकारी उनका नाम खारिज कर दिया। चुनाव अधिकारी ने बताया कि टीआरपी ग्रुप में यूथ एक्सपीरियंस ग्रुप से ज्यादा सदस्य विजई हुए हैं।
इसलिए उनके ग्रुप के सदस्य का ही अध्यक्ष बनने का हक बनता है। संदीप ने कहा कि 10 दिनों के अंदर नए बोर्ड का गठन कर दिया जाएगा। उसके पश्चात लगातार व्यवसायियों के हित में कार्य किया जाएगा एवं चैंबर ऑफ कॉमर्स की गरिमा को और भी ऊंचाई तक लेकर जाने का लक्ष्य है।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

