अगले वर्ष से कुछ और नया करने के संकल्प के साथ समाप्त हुआ 5 दिवसीय नृत्य कार्यशाला
			पांडेश्वर । ध्रुपपति नृत्य कला केंद्र नृत्य स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिये 5 दिवसीय नृत्य कार्यशाला का समापन शुक्रवार संध्या समय पांडेश्वर क्षेत्रिय अधिकारी क्लब में हो गया ।चार दिनों तक मारवाड़ी धर्मशाला में कार्यशाला चलने के बाद समापन अधिकारी क्लब में हुआ जिसमें अभिभावक भी उपस्थित थे इस अवसर पर कार्यशाला में शामिल 60 छात्र-छात्राओं को कार्यशाला का प्रशस्ति पत्र भी दिया गया नृत्य का गुर सिखाने वाले जाने-माने नृत्य कलाकार रुद्र प्रसाद राय ने बताया कि ध्रुपपति नृत्य कला केंद्र में नृत्य और नाटक का परीक्षण लेने वाले छात्र-छात्राओं में प्रतिभा की कमी नहीं है और सभी बच्चे अपने सही मार्ग पर चल रहे है नृत्य और रंगमंच में केरियर बनाने के लिये सही मार्ग है और जो लक्ष्य लेकर छात्र-छात्राएं चल रहे है उस लक्ष्य को मजबूती के साथ पकड़कर चले सफलता मिलेगी ।समापन के दिन स्कूल की प्रचार्या हेमन्ती बसु ने कहा कि प्रत्येक वर्ष नृत्य कार्यशाला का आयोजन ध्रुपपति नृत्य कला केंद्र कराता है अब अगले वर्ष से कुछ और नया किया जाएगा जिससे छात्र-छात्राओं को और जानकारी मिल सके ।इस अवसर पर आशीष मिश्रा भी उपस्थित थे ।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

