दैहर पंचायत मुखिया ने सचिवालय भवन में सो दिनों में किए गए कार्य की उपलब्धि का जानकारी दिया
चौपारण प्रखण्ड के पंचायत दैहर में मुखिया की उपलब्धि का सौर पूरे दैहर पंचायत में गूंजा। पहली बार किसी मुखिया ने इस तरह की अपने कार्यकाल में उपलब्धि को गिनाया। मुखिया ब्रह्मदेव भुइयां व मुखिया प्रतिनधि नागेंद्र कुशवाहा ने अपने सो दिनों के कार्यो का लेखा जोखा प्रस्तुत कर चौपारण ही नही जिला में एक मिसाल कायम किया है। सो दिनों में पंचायत के सोलह महत्वपूर्ण कामों को सूचीबद्ध कर पंचायत सचिवालय के दीवार पर लगवा कर एक तरफ पंचायत वासियो और दूसरी तरफ अधिकारियों के समक्ष पारदर्शिता लाने का काम किया है। कार्यक्रम के मुख्यतिथि बीडीओ सह सीओ प्रेमचंद सिन्हा ने जीर्णोद्धार किया गया पंचायत भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया। सो दिनों की उपलब्धि को जानकारी देते हुए मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र कुशवाहा ने बताया कि प्रज्ञा केन्द्र, मीनी बैंक, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक पंचायत भवन में ही सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाने की व्यवस्था किया गया है।
वहीं कैरी पिपराही, लाल किशुन चक ईचाक एवं मुड़ीया में खाली पड़े सहिया दीदी की नियुक्ति, सोहरा, सहजना एवं दुरागढ़ा में जल सहिया का चयन, सोहरा में आंगनबाड़ी सेविका का चयन, नीमा से दैहर पथ की मरम्मति कार्य प्रगति पर, पंचायत भवन का सुन्दरीकरण कार्य पूर्ण, ग्राम हथिन्दर में मुख्य मार्ग से कैलु महतो के घर तक PCC पथ का निर्माण कार्य प्रगति पर, शिक्षा, पर्यावरण, जरूरतमंदों को पेंशन की मंजूरी, लंबित योजनाओं को पूर्ण, गांव में ही विवाद का समाधान, विद्यालय भवन की स्वीकृति जैसे अनेक कार्य किए गए। वहीं इस पंचायत के विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर मांग पत्र भी सौंपा गया। जिनमें गांवों में सड़क निर्माण, नहर से सिंचाई की सुविधा, दाखिल खारिज एवं ऑनलाइन रसीद काटने के लिए कैम्प सहित गरीबो के लिए पीएम आवास उपलब्ध कराने को लेकर मांग पत्र सौंपा गया।

Copyright protected