एजेंसी ने सिलेंडर देने से किया मना , उपभोक्ता ने कर दी पिटाई
धनबाद : हाऊसिंग कॉलोनी स्थित इण्डेन गैस एजेंसी में बुधवार को एक उपभोक्ता द्वारा एजेंसी के कर्मचारी से मारपीट व तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। इंडेन गैस एजेंसी कर्मियों के अनुसार गैस सिलेंडर के लेन-देन को लेकर हुए मामूली से बकझक के बाद उपभोक्ता द्वारा हंगामा किया गया जिसका विरोध करने पर एक कर्मचारी के साथ मारपीट की गयी और एजेंसी में तोड़फोड़ की गयी।
एजेंसी के कर्मचारियों ने बताया कि अशोक सिंह नाम के एक उपभोक्ता ने इस माह की शुरआत में ही अपना सिलेंडर ले लिया था, नियमानुसार वह 20 से 25 दिन के बाद ही दोबारा उस कार्ड पर सिलेंडर ले सकता था। इसी बीच बुधवार को कौशल कुमार एजेंसी में आकर उसी नाम पर फिर से सिलेंडर की मांग करने लगा।
कर्मचारियों द्वारा उसे नियम के विरुद्ध सिलेंडर देने से इंकार कर दिया गया जिसके बाद युवक कर्मचारी के साथ बकझक करने लगा, विरोध करने पर उसने कर्मचारी के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट के बाद युवक एजेंसी में तोड़फोड़ कर फरार हो गया। एजेंसी प्रबंधक ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुँची थी।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View