चक्रवाती तूफान गुलाब ने मचायी तबाही श्रमिकों के आवास में घुसा पानी
पांडवेश्वर। चक्रवाती तूफान के चलते हो रही बारिश के चलते पांडवेश्वर और आसपास में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है ,बीरभूम जिला की जोड़ने वाली अजय ननदी पुल के ऊपर से पानी बह रहा है ,एनएच 60 के किनारे स्थित न्यू बेलपहांडी गाँव में चारों तरह पानी ही पानी दिखायी दे रहा है। ओसीपी खदान में पानी भरने से उत्पादन ठप्प है ,मधाईपूर ओसीपी पैच में भी पानी भर गया है । जबकि पांडवेश्वर थाना के पास स्थित श्रीपांडवेश्वर कालोनी में श्रमिक आवासों में पानी घुस जाने से श्रमिकों का सामान जहाँ बर्बाद हो गया है उनके सामने रहने और भोजन की किल्लत उत्पन्न हो गयी है।
खबर पाकर विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने पांडवेस्वर कालोनी पहुँचकर हालात का जायजा लेने के बाद ईसीएल पांडवेश्वर क्षेत्रीय प्रबंधन पर दोष लगाते हुए कहा कि ईसीएल की लापरवाही के चलते आज श्रमिक आवासों में पानी घुस गया है और सभी लोग परेशान है। विधायक ने श्रीपांडवेस्वर कालोनी के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिये भोजन पानी की व्यवस्था करा दिया है और जेसीबी मशीन से पानी निकालने के लिये रास्ता बना रहा है ,विधायक के साथ बैधनाथपुर पंचायत के सदस्यों अलावा अन्य उपस्थित थे ,खबर पाकर साउथ सामला कोलियरी के प्रबंधक ने श्रमिकों का हाल चाल लिया और प्रबंधन की ओर से उपाय करने की बात कही ,,।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View