अवैध कोयला कारोबार को लेकर सी टी एस पी धनबाद आर रामकुमार की छापेमारी सी टी एस पी खुद संभाल रहे थे कमान
झरिया । अलकडीहा ओपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पारबाद में चल रहे अवैध कोल भट्ठा में देर रात सिटी एसपी आर राम कुमार के द्वारा छापेमारी किया गया। छापेमारी में दर्जनों ट्रको के साथ एक की गिरफ़्तारी की गई, जो उक्त कोल डिपो का मुंशी बताया जा रहा है। छापेमारी के दौरान कई सैकड़ों टन कोयला जब्त किया गया। छापेमारी दल में सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार तथा अलकडीहा ओपी प्रभारी संजीव कर्णदेव भी शामिल थे। सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि पारबाद में बड़े पैमाने पर अवैध कोल भट्ठा चलाया जा रहा था, जहाँ से सैकड़ों टन कोयला जब्त किया गया है। कोयला लदा करीब आठ ट्रक जब्त किया गया है, साथ ही दर्जनों खाली ट्रक को भी जब्त किया गया है. जिसकी जाँच चल रही है।
उन्होंने कहा कि उक्त स्थल पर महीनों से अवैध कोयला का करोबार किया जा रहा था। कोयला को जमा करने के लिए ट्रक, साइकिल, बाइक तथा ट्रक्टर से अंजाम दिया जाता था , जिसे की बाद में अवैध तरीके से बाहर सप्लाई किया जाता है।
समाचार लिखे जाने तक सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार की देख-रेख में कोयले को जब्त करने की कार्यवाही की ही जा रही है वहीँ मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सिंदरी डी एस पी अभिषेक कुमार ने कहा हैं कि अभी हमलोग अनुसन्धान कर रहे हैं और जाँचोपरांत जो लोग भी इसमें शामिल होंगे उसे नहीं बक्शा जाएगा खैर सवाल व जवाब जो भी हो किन्तु इतने बड़े पैमाने पर अवैध कोयले का कारोबार चले और किसी को कानोकान खबर ना हो यह बात गले नहीं उतरती इस मामले में अब पुलिस भी कार्यवाही करने की बात कह रही हैं।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View