सी.एस.पी. संचालक के बाइक की डिक्की तोड़कर चोरों ने दिनदहाड़े 1लारव,75 हजार उड़ाये
मधुपुर थाना क्षेत्र के कॉलेज रोड स्थित एक होलसेल दवा दुकान के समीप से चोरों ने सारठ प्रखंड के बसहातांड़ निवासी सीएसपी संचालक जियाउल अंसारी के बाइक की डिक्की तोड़ कर 1लाख 75 हजार समेत जरूरी कागजात की चोरी कर ली।
घटना के संबंध में सी.एस.पी. संचालक जियाउल अंसारी ने बताया कि वह अपने बाइक लेकर गाँव से मधुपुर आए और दो अलग-अलग बैंक से 1 लाख 75 हजार की निकासी की।इसके बाद कॉलेज रोड स्थित विणा मेडिकोज हॉलसेल दवा दुकान में दवा लेने गए,दवा लेने के लिए अपनी बाइक दुकान के बाहर खड़ा कर दवा लेने लगे। इसी क्रम में एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर आए और डिक्की तोड़कर 1 लाख75 हजार और जरूरी कागजात चुरा ली।
वारदात दवा दुकानदार के सीसीटीवी में कैद हो गया। घटना की सूचना मधुपुर थाना को दी गई सूचना पर थाना के ए. एस. आई. शंभू राय घटना स्थल पहूँचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस CSP संचालक को पूछताछ के लिए अपने साथ थाना ले आई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View