शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के भंडारे में उमडा श्रद्धालुओं की भीड़
चौपारण बीघा बाजार स्थित राजगढ़ में चल रहे नौ दिवसीय शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ सह द्वतीय हनुमत वार्षिक महोत्सव के अंतिम दिन भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी सम्पन्न यज्ञ से महा प्रसाद पाने के लिए श्रद्धालुओं में दिखी उत्साह, सांसद प्रतिनिधि पश्चिमी मंडल सह यज्ञ समिति के सदस्य राजेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि सुबह 10 बजे से महाप्रसाद पाने के लिए स्थानीय भक्तों के साथ-साथ आसपास के गाँव से हजारों श्रद्धालुओं ने यज्ञ परिसर पहुँचकर महाप्रसाद ग्रहण किया।
यज्ञ समिति के सदस्यों के द्वारा पुड़ी सब्जी एवं बूंदिया महाप्रसाद के रूप में वितरण किया गया। पिछले 3 वर्षों से राजागढ़ में हनुमत सेवा संस्थान के सक्रिय सदस्य आनंद चंद्रवंशी, शशि शेखर, राहुल जरासंध, विजय साहू, राजेंद्र चंद्रवंशीसहितअन्य सभी सदस्यों के द्वारा पूरी निष्ठाभाव श्रद्धा भाव से यज्ञ को सफलतापूर्वक संपन्न किया जा रहा हैं।
आनंद चंद्रवंशी ने कहा कि हम लोगों को मानो दैविक शक्ति मिल रही है। जिससे इस तरह का महायज्ञ करने की प्रेरणा मिलती हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी क्षेत्र में धर्म का प्रचार प्रसार के लिए प्रयासरत रहूँगा। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता संजय सिंह, सुमन सिंह, सुमन, करुणा चंद्रवंशीसहित कई श्रद्धालु उपस्थित थें।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View