तर्पण करने के लिए दामोदर में उमड़ी भीड़
रानीगंज। तर्पण करने के लिए बुधवार सुबह से ही दामोदर नदी सहित विभिन्न तालाबों में तर्पण करने के लिए लोगों की भीड़ देखी गई। राणीगंज में दूर-दूर से लोग तर्पण करने के लिए पहुँचे थे। सुबह होते ही लोगों की भीड़ बढ़ती गई, इसे देखते हुए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चारों तरफ पुलिस तैनात की गई थी।
पृत पक्ष की पूजा कराने के लिए पंडित जी वहाँ पहुँचे थे। लोगों ने पानी में डुबकी लगाकर वेद मंत्र के साथ तर्पण व श्राद्ध किया । पुरोहित आलोक चटर्जी ने पृत पक्ष के बारे में बताया कि पितृ पक्ष के दौरान तर्पण श्राद्ध किया जाता है। मान्यता है कि पितृ पक्ष के दिनों में यमराज आत्मा को मुक्त कर देते हैं। जिससे वे अपने परिजनों के यहाँ जाकर तर्पण ग्रहण कर सकें। पितृ पक्ष में पितरों के तर्पण करने से पितृ दोष दूर होता है। ज्योतिष शास्त्र में पितृ दोष को अशुभ फल देने वाला माना गया है। अतः श्राद्ध में पितरों का तर्पण करने से पितृ दोष से आने वाली परेशानियाँ दूर होती हैं और पितरों का आशीर्वाद मिलता है। पितृ पक्ष के दौरान मृत परिजनों की आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए तर्पण किया जाता है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View