केन्द्रा के छाताधौड़ा में बुढा बाबा के मेला में उमड़ रही भीड़
केन्द्रा पंचायत के छाताधौड़ा पीर बाबा के मजार पर लगा मेला में हिन्दू-मुस्लिम भक्तों की भीड़ उमड़ रही है । सभी भक्त मजार पर चादर चढ़ा कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है ।
प्रत्येक वर्ष की इस वर्ष भी बीती रात्रि में मेला कमिटी के तरफ से लगभग 2 हजार लोगों को लंगर खिलाया गया। कमिटी के टिंकू मियाँ ने बताया कि पीर बूढ़ा बाबा के इस मजार पर हिन्दू-मुस्लिम एकता और आपसी भाईचारा का मिसाल देखने को मिलता है।
हिन्दू-मुस्लिम के सहयोग से प्रत्येक वर्ष मेला का आयोजन बहुत दिनों से होता आ रहा है और बाबा के मजार पर आने वाले सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है ।
विधायक जितेंद्र तिवारी मेला के अंतिम दिन अपने तरफ से बूढ़ा बाबा के मजार पर चादर चढ़ायेंगे ।इधर मेला को लेकर पुलिस के तरफ से भी व्यापक बंदोवस्त किया गया है मेला में कव्वाली समेत अन्य भक्ति संगीत की व्यवस्था मेला कमिटी के तरफ से किया गया है ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View