अपराधीयों ने करकट तोड़ की दुकान में चोरी
लोयाबाद। लोयाबाद थाना क्षेत्र के सेन्द्रा 5 नंबर में गल्ला दुकान से अपराधी चोरी कर हॉरलिक्स,काजू,घी,सरसो तेल ले गया। घटना मंगलवार की रात को करकट तोड़कर अंजाम दिया गया। दुकान मालिक को जानकारी तब हुई जब सुबह 6 बजे दुकान खोलने आया। चोरी की खबर पुलिस को दी गई।थाना प्रभारी विकास कुमार यादव दुकान पहुँचकर जाँच पड़ताल किया। दुकान मालिक मनोज चौहान पुलिस से लिखित शिकायत की। लोग कह रहे थे अपराधी ने जिस तरह से सारे सामान छोड़कर एनर्जी वाली सामान को चुना है।ऐसा लग रहा हैं कि अपराधी पहले मोटा ताजा होना चाहता है, ताकि वह बड़ी घटना को अंजाम दे सके।दुकानदार मनोज चौहान ने बताया कि एसबेस्टर सीट तोड़कर सरसो तेल चार पेटी,हॉरलिक्स एक किलो का छह पैकेट व आधा किलो का पाँच पैकेट,घी तीन किलो,काजू दो किलो,चायपति तीन पैकेट ले गया। इसकी कुल अनुमानित कीमत दस हजार रुपया बताई जा रही है।घटना के बाद से दुकान मालिक काफी मायुस है।
Copyright protected