अपराधियों ने बबलू सिंह नामक रेलवे ठेकेदार पर बरसाई गोलियाँ, अस्पताल पहुँचने के क्रम में हुई मौत
धनबाद । जिले के झरिया के जोरापोखर थाना क्षेत्र में भागा रेलवे फाटक के समीप अपराधियों ने बबलू सिंह नामक रेलवे ठेकेदार पर गोलियाँ बरसाई। जिसमें ठेकेदार बबलू सिंह की अस्पताल पहुँचने के क्रम में मौत हो गई।
बताया जाता है कि जिले में अपराधियों का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। हत्या, रंगदारी व कोयला चोरी जैसे जघन्य कांड रोजाना घट रहे हैं। जिले के किसी भी इलाके में गोली चलने की घटना अब सामान्य घटना में तब्दील होती जा रही है। ऐसे में पुलिस मौके पर पहुँचकर ‘खाली लकीर को पीटने’ का कार्य कर रही है। जिससे आम जनता आक्रोशित है।
ऐसे में शनिवार की शाम जिले के जोरापोखर थाना क्षेत्र के फुसबंगला में भागा रेलवे फाटक के समीप अपराधियों का एक गैंग रेलवे ठेकेदार बबलू सिंह पर सरेराह गोलियों की बौछार कर दी। जिसमें रेलवे ठेकेदार बबलू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। गोलीबारी की घटना को अंजाम चलाने के बाद अपराधी झरिया की ओर भाग खड़े हुए।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। मौके पर पहुँची पुलिस ने तीन कारतूस घटनास्थल से बरामद किया। इधर घायल बबलू सिंह को बेहतर इलाज के लिए धनबाद के स्थित एक निजी क्लीनिक लाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस शव को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल ले गई। जहाँ शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
संवाददाता तरुण कुमार साव

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View