जेमारी पेट्रोल पंप में अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग कर मचाया आतंक
सालानपुर। सालानपुर थाना अंतर्गत जेमारी गेट के निकट स्थित इंडियन ऑयल की आयुष फिलिंग सेंटर पैट्रोल पम्प में गुरुवार की संध्या तीन स्कूटी सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दिया।
इधर घटना की सूचना मिलते ही सालानपुर थाना, रूपनारायणपुर पुलिस, डीसीपी वेस्ट अभिषेक मोदी एवं एसीपी कुल्टी सुकांतो बनर्जी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर निरीक्षण किया
साथ ही पंप कर्मियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली, वही पुलिस ने क्षेत्र के सभी थानों को अलर्ट करते हुए जगह जगह नाका चेकिंग के साथ तलाशी अभियान शुरू कर दी है,
साथ ही पेट्रोल पंप पर लगे एवं अन्य जगहों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
इधर घटना के संदर्भ में बताया जाता है की जेमारी स्थित आयुष पैट्रोल पम्प पर तीन युवक एक स्कूटी पर सवार होकर पेट्रोल भराने पहुँचे थे, पेट्रोल भराने के बाद महिला कर्मचारी ने पैसे की मांग की जिसके बाद एक युवक ने महिला की बाल पीछे से पकड़कर उसे धक्का दे दिया,
जिसके बाद एक युवक ने कमर से रिवॉल्वर निकालकर एक के बाद एक दो राउंड फायरिंग कर दी, घटना के बाद पेट्रोल पंप में भगदड़ मच गई,
और सभी कर्मचारियों ने भाग कर जान बचाई। जिसके बाद तीनों अपराधी भयमुक्त होकर बड़े ही आराम से देंदुआ मोड़ होते हुए चौरंगी की और भाग निकले।
हालांकि घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है, लेकिन अपराधियों की मंशा अभी भी साफ नही हो पाई है, की आपराधिक किस मंशा से यहाँ अथवा इस क्षेत्र में आए थे।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों की माने तो जल्द ही दहशत फैलाने वाली सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View