सालानपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों का हौसला बुलंद, डालमिया रोड में कई के साथ छिनतई और मारपीट
सालानपुर। सालानपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों का हौसला सातवें आसमान पर है, आए दिन चोरी छिनतई, आगजनी और हत्या जैसी घटनाएं आम हो चुकी है। ताज़ा मामला सालानपुर थाना क्षेत्र के बंजेमारी रेलवे साइडिंग से सामडीह जाने वाले सड़क मार्ग पर ईसीएल की नई डालमिया रेलवे प्रोजेक्ट के जंगल के समीप शनिवार देर रात तीन हथियारबंद बदमाशों ने ड्यूटी पर जा रहे ईसीएल कर्मी सहित कई बाइक सवारों पर हमला कर मोबाइल, पैसे समेत अन्य सामानों की छिनतई कर लूटकांड की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद क्षेत्र में पुलिसिया सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तरह-तरह की आलोचना चल रही है। राहगीरों में घटना को लेकर भय और डर का माहौल बना हुआ है, सूत्रों के अनुसार शनिवार रात करीब 10 बजे ईसीएल के डालमिया रेलवे साइडिंग प्रोजेक्ट के समीप जंगलों में धारदार हथियार लिए तीन नकाबपोश बदमाश ने कुछ बाइक सवारों को अपना शिकार बनाया एवं बेहरहमी से मार पिट कर मोबाइल, घड़ी समेत नगद रुपए की छिनतई की एवं बाइक भी छीनने का प्रयास किया, साथ ही जिसके पास नगद रुपये नहीं मिला उन्हें बड़ी बेरहमीसे पीटा गया, घटना के शिकार हुए लोगों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस के पहुँचने से पहले ही बदमाशों वहाँ से रफ्फूचक्कर हो चुके थे।
बताया जा रहा है घटनामाँ मुक्ताचंडी मेला से बराकर वापस जा रहे बाइक सवार 3 युवक भी घटना के शिकार हुए, राधाबल्लभपुर, फुलबेडीया एवं लालगंज से बंजेमारी कोलियरी ड्यूटी पर जा रहे लोग बदमाशों के शिकार हो गए, जिसमें कुछ लोगों को गंभीर चोट भी लगी है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया घटना में घायल राधाबल्लभपुर निवासी इसीएल कर्मी बासु चौहान ने बताया कि वे रोजना की तरह बाइक से बंजेमारी कोलियरी ड्यूटी पर जा रहे थे तभी डालमिया के समीप जंगलों से तीन लोग निकले एवंहथियार से उनपर हमला कर मोबाइल, घड़ी छीन ली, रुपये ना मिलने के गुस्से में उन्हें बहुत मारा, जिसमें उन्हें चोटे भी लगी. पीछे से आ रही दूसरी बाइक को देख उन्होंने ने मुझे छोड़ दिया।
घटना में एक अन्य भुक्तभोगी फुलबेरीया निवासी पिंटू नंदी ने बताया कि वे बंजेमारी रेलवे साइडिंग ड्यूटी पर जा रहे थे तभी बदमाशों ने हमला कर मेरा फोन, मेरे पास रखे पैसे, एवं मेरा बाइक भी छीन लिया था एवं मुझे बहुत पीटाऔर मौके से भाग जाने की बात कही, बहुत प्रथना और विनती के बाद मुझे मेरा बाइक वापस किया।

Copyright protected