बसरिया पंचायत के ग्रीन फील्ड स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, बरही विधायक ने किया शुभारंभ
चौपारण प्रखण्ड के बसरिया पंचायत के ग्राम महुवाबाद के ग्रीन फील्ड स्टेडियम में अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन महुवाबाद प्रीमियर लीग तत्वाधान में किया जा रहा है। प्रीमियर लीग के पहले मैच का आगाज बरही विधायक सह सभापति निवेदन समिति झारखंण्ड सरकार उमाशंकर अकेला यादव ने बैटिंग कर किया।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि रामफल सिंह, कॉंग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष विकास यादव, कॉंग्रेस नेता महेंद्र साव ,मुकेश सिन्हा व अन्य उपस्थित थे। आयोजकों द्वारा अतिथियों को बुके व माला पहनाकर स्वागत किया गया। आयोजक विजय साव व चन्दन पासवान ने कहा कि पहला मैच ऑक्सफोर्ड इलेवन गुमला वर्सेज शेखपूरा एकेडमी ,बिहार के बीच खेला गया। जिसमें शेखपूरा बिहार की टीम ने 20 ऑवर में 152 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया। वहीं विपक्षी टीम ऑक्सफोर्ड इलेवन ,गुमला 130 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।प्रीमियर लीग मैच का आगाज करते हुए विधायक अकेला ने कहा कि अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के ऐसे आयोजनों के लिए आयोजको को धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि ऐसे आयोजनों से क्षेत्र का नाम के साथ-साथ खेल के प्रति सकारात्मक भावना भी उत्पन्न होता है। खेल से शारीरिक ,मानसिक व बौद्धिक विकास तो होता ही है,साथ में बेहतर प्रदर्शन से राज्य और देश का भी नाम कर सकते हैं।
प्रीमियर लीग के अध्यक्ष राजेश साव ने बताया कि पाँच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में झारखंड, बिहार व उत्तरप्रदेश की 16 टीम भाग ले रही है। 24 फरवरी को एमसीसी राँची वर्सेज सोभ क्रिकेट एकडेमी गया के बीच 9 बजे से और बिहिया क्रिकेट एकेडमी वर्सेज सैंकटोरिया एकेडमी आसनसोल के बीच 1 बजे से , 25 फरवरी को लॉर्ड्स क्रिकेट एकडेमी वर्सेज भोजपुर इलेवन आरा के बीच 9 बजे से खेला जाएगा। वहीं 26 फरवरी को लायन क्रिकेट क्लब बक्सर वर्सेज एलसीए क्लब खगड़िया के बीच 9 बजे से और एसकेपी ब्लास्टर क्रिकेट क्लब पटना वर्सेज सन्नी क्रिकेट क्लब कटिहार के बीच 1 बजे से, 27 फरवरी को झारखंण्ड ज्योति क्लब राँची वर्सेज नालंदा क्रिकेट एकेडमी के बीच 9 बजे से और स्पोर्ट जौन एकडेमी रामगढ़ और चंद्र शेखर एकेडमी मऊ ,उत्तरप्रदेश के बीच 1 बजे से खेला जाएगा। सेमी फाइनल मुकाबला 3 मार्च और फाइनल मुकाबला 5 मार्च को खेला जाएगा।
वहीं प्रीमियर लीग को सफल बनाने अध्यक्ष राजेश साव, उपाध्यक्ष अरबिंद साहू सचिव विकास साव, उपसचिव टेकलाल साव ,सुनील पासवान,विनोद साव, सुधीर साव,रामभरोस साव, मिथलेश साव, विनय साव , जितेन्द्र साव, राजू पासवान ,गोबिंद साव सहित महुवाबाद के समस्त ग्रामीणों का यो गदान मिल रहा है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View