विमान चक्रवर्ती क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
त्रिवेणी देवी भालोटीया कॉलेज मैदान में विमान चक्रवर्ती क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एडीसी सायन दास ने किया। अवसर पर एसीपी सेंट्रल आलोक कुमार मित्रा, बोरो चेयरमैन संगीता शारदा,पार्षद सीमा सिंह, एमआईसी देबयेन्दु भगत, कंचन तिवारी, मोइन खान उपस्थित थे। प्रतियोगिता में कूल 16 टीमे हिस्सा ले रहे हैं।
प्रथम स्थान पाने वाले व विजेता को दो लाख एवं उपविजेता टीम को डेढ़ लाख और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को एक लाख रुपये का इनाम दीया जाएगा। इस टूर्नामेंट को लेकर सुबह से ही कालेज प्रांगण में खेल प्रेमियों का उत्साह देखने योग्य था। खिलाड़ियों को अतिथियों की ओर से स्वागत की गई। आतिशबाजी की गई एवं सफेद कबूतर उड़ाकर खेल का विधिवत उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सायन दास ने कहा खेल-कूद मानव जीवन में विशेष स्थान रखता है। खेल-कूद को प्रोत्साहित करने के लिए सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं की ओर से जिस रूप से कार्य की जा रही है सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का अभिनंदन करते हुए कहा मुझे विश्वास है कि यहाँ आए सभी खिलाड़ियों को सम्मान मिले और खेल भावना से खेल को खेला जाएगा।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View